Story in hindi shahjahan medhak aur hans
शाहजहां की नम्रता
जब खुदी मिट जाएगी तो तुम्हारा अपने प्रियतम से मिलाप हो जाएगा। इसलिए ए अक्लमंद इंसान खुदी को मिटाने की कोशिश कर और अजीज बन। -मौलाना रूम
दोपहर का वक्त था। बादशाह शाहजहां को प्यास लगी। इसलिए इधर उधर देखा और कोई नौकर पास नहीं था। आमतौर पर पानी की सुराही भरी हुई पास ही रखी होती थी।
पर उस दिन सुराही में एक घूंट भी पानी ना था। कुए पर पहुंचा और पानी निकालने लगा। जोही बाल्टी पकड़ने के लिए आगे को झुका तो तो कुएं की चकरी माथे में लगी।
Story in hindi shahjahan medhak aur hans
बोला शुक्र है शुक्र है शुक्र है मेरे जैसे बेवकूफ को जिसको पानी भी निकालना नहीं आता मालिक ने बादशाह बना दिया। यह उसकी रहमत नहीं तो और क्या है? मतलब यह कि दुख में भी मालिक का शुक्र मनाना चाहिए।
मेंढक और हंस
एक बार एक हंस एक समुद्र से उड़कर दूसरे समुद्र को जा रहा था। रास्ते में थक कर एक कुएं के किनारे बैठ गया। उस कुएं में एक मेंढक था।
उस मेंढक ने पूछा भाई तुम कौन हो और कहां से आए हो? हंस ने जवाब दिया कि मैं समुद्र के किनारे रहने वाला एक पक्षी हूं और मोती चुन कर खाता हूं। तब मेंढक ने पूछा कि समुद्र कितना बड़ा है?
Story of Hindi Parashar Rishi aur ladki
हंस ने जवाब दिया बहुत बड़ा है। मेंढक ने थोड़ी दूर पीछे हटकर कहा कि इतना बड़ा होगा? उसने कहा नहीं बहुत बड़ा। मेंढक ने थोड़ा सा चक्कर लगाकर पूछा इतना बड़ा? हंस ने कहा कि नहीं इससे भी बहुत बड़ा है।
मेंढक सारे कुएं का चक्कर लगा कर कहने लगा कि क्या इतना बड़ा है? हंस ने कहा कि समुद्र इससे भी कहीं बड़ा होता है। तब मेंढक बोला तू झूठा है बेईमान है इससे बड़ा हो ही नहीं सकता।
जो बात हमारी समझ से बाहर होती है उसको हम मानने के लिए तैयार नहीं होते। हम कहते हैं कि बताने वाला झूठा है।
Hindi Story story of hindi :(हिंदी कहानिया )Guru nanak aur shahukar
Story in hindi (हिंदी कहानी ) Kabir aur Badshah
In hindi story ( हिंदी कहानियां) Badshah fakir aur Wazir
Story of Hindi Parashar Rishi aur ladki
Story of Hindi Sant daduji Fakir aur Pandit
In hindi story: Kabir das ka chamatkaar
Story in Hindi : Tusli Sahib Aur Mahila
Hindi kahania : Story in hindi महात्मा ख्वाजा हाफिज
See my another blog
https://msg3themessenger.blogspot.com/