shayari in hindi love shayaris in hindi shayari in hindi on love in 2021
shayari in hindi love shayaris in hindi 2021 shayari in hindi on love
मोहब्बत♥️ की हद है सितारों✨ से आगे।
प्यार 💓का जहां🌍 है बहारों 🏞से आगे।
दो दीवानों 💑की कश्ती 🚣♂️जब बहने लगी।
तो बह गई किनारों 🚤⛵से आगे।👌👌
अनजान थी दीप नाम बेवफा से दाग बेवफाई का सागर लगाया तुमने।
नादान थी वह ना समझी चाहत तुम्हारी जीते जी कब्र में सुलाया तूने।
सागर अनजान था राही वफा से उसे चलन वफा को सिखाया तुमने।
जलाकर दीप रोशनी को दीप अपने हाथों से दीप बुझा या तुमने।
था वादा तुम्हारा वह संगदिल दो कदम भी ना साथ निभाया तुमने।
बुझाकर दीपू मोहब्बत का मेरी दीप साथ बेवफाई को निभाया तुमने।
वह चले मुस्कुराकर हम हाय दिल कर उठे।
फलक कैसे गिरी बिजली हम उन्हें कातिल कह उठे।
जिसमें धड़कन ही नहीं वह दिल ही क्या।
जिसका कोई राही नहीं वह मंजिल ही क्या
निगाहों से करते हैं कत्ल आज हुस्न वाले।
जिन हाथों मैं खंजर हो कातिल ही क्या।
shayari in hindi love shayaris in hindi 2021 shayari in hindi on love
कहते हैं लोग खुदा की इबादत है।
यह मेरी समझ में तो एक जहालत है।
चैन ना आए दिल को रात जाग के गुजारे
जरा बताओ दोस्तों क्या यही मोहब्बत है।
देख कर मेरी नसीब मेरे तकदीर रोने लगी।
लहू के अल्फाज देखकर तहरीर रोने लगी।
हिज्र मेरे दीवाने की हालत कुछ ऐसे हुई।
सूरत को देखकर खुद तस्वीर रोने लगी।
सब हसीन चेहरे धोखेबाज होते हैं।
इस बात का हमें पहले इलम ना था।
अब हुआ इलम तो रो रो दिल कहा।
किया पहले किसी ने ऐसा जुल्म ना था ।
किया इश्क ने मेरे हाल कुछ ऐसा
ना अपना खबर न ही दिल का पता है।
कसूरवार थी मेरी ये दौर ऐ जवानी
मैं समझता रहा सनम की खता है।
I love shayari in hindi
दिल ही दिल में हम तुमसे प्यार करते हैं।
हम ऐसे हैं जो मोहब्बत में जा निसार करते हैं
निगाहें मिलते है अक्सर लोगों से छुपकर।
जैसे किसी गुनाह को यारों गुनहगार करते हैं।
दर्द दिल अक्सर निगाहों से बयान होता है।
गम की आग में दोस्तों कब धुआं होता है।
तड़प भी दिल की उस कोने में होती है।
बेवफा महबूब का निवास जहां होता है।
न कुछ वो कहते हैं न कुछ हम कहते हैं।
मगर निगाहें बहुत कुछ ,होठ कुछ कम करते हैं।
हम चाहते हैं कुछ वो कहे कुछ हम कहें।
बात यही हम बार-बार तुमसे सनम कहते हैं।
चाहने वाले की जानता है आज अजमत कोई कोई।
दिल से करता है आज मोहब्बत कोई कोई।
इस मोहब्बत में चाहते है सब अशूक यार।
दीवाना की माफिक चाहे तुरब्बत कोई कोई।
Shayari in hindi in love
आंखों में न थी बेकसी दीदार करने से पहले।
बड़ा था सुकून दिल को इंतजार करने से पहले।
अब ये हाल है कि हम खुद को भूल चुके हैं।
करते थे खुदा को याद प्यार करने से पहले।
अश्क बहाए न गए।
गम उठाए ना गए।
चाहते हुए भी वो।
दिल से भुलाए ना गए।
तुम से बिछड़ कर रोना आया।
तेरे बन कर रोना आया।
तुझे बसाकर रोना आया।
खुद उजड़ कर रोना आया।
चेहरा दिखाते भी है ।
चेहरा छुपाते भी हैं।
बेवफाई के साथ-साथ
वफा निभाते भी हैं।
रोशनी के तलबगार हैं सब
भला अंधेरे कौन चाहता है।
फूलों की चाहत है सबको
गले कांटे कौन लगाता है।
shayari in hindi in love
थम गए मेरे अश्क आंखों से बहते बहते।
तंग आ गए हम दर्दे जुदाई सहते सहते।
मगर अब भी है तमन्ना मेरे दिल को दर्द की
क्या मर्जी ले बैठे उसको सनम कहते कहते।
हो गया प्यार चंद ही मुलाकातों में ।
उड़ाने लगी चैन वह बनके ख्वाब रातों में।
आंखों की आंखों से मिलकर जब प्यास ना बुझी।
पहुंचाने लगे प्यार हम भरकर सौगातो में।
जिस दिन से मुझको उनसे मोहब्बत हो गई।
गमों में जीने मरने की आदत हो गई।
मैंने इबादत की उनकी खुदा से भी बढ़कर।
यही गुस्ताखी खुदा की नजरों में बगावत हो गई।
याद में तेरी रात भर हम अश्क बहाते रहे।
अगर एक शमा बुझ गई दूसरी शमा जलाते रहे ।
अश्कों की धार से बार-बार लिखा नाम तेरा।
कहीं पढ़ना ले जमाना यही सोचकर मिटाते रहे।
जुबां से ना बोलिए हम समझ लेते हैं।
तुम्हारी आंखों में देखकर तस्वीर अपनी।
तुम्हें बेवफा कहेंगे तो यह तुम पर इल्जाम होगा।
अपनी की हुई वफा का कत्ल सरेआम होगा।
छोड़ देंगे फिर आशिक मोहब्बत यह सोच कर।
की वफा का हर बार जफा ही अंजाम होगा।
chutkuley chutkule Hindi jokes in comedy chutkule
तेरे लिए हमने जिंदगी फना न की होती ।
गर दिल तोड़ने की तूने खता ना की होती।
ना होता कोई शिकवा ना ही शिकायत कोई।
गम दीवानों ने मुझसे कभी वफा ना होती।
गम तुम मुझको अपनाते तो कोई बात होती।
गर तुम मुझको ठुकराते तो कोई बात होती।
छोड़ कर चले गए बिना बताए तड़पने के लिए
फुल स्टार हाथों में जहर पिलाते तो कोई बात होती।
सेहत राज होती नहीं हमसे तेरी बेवफाई पर।
अंदाज होती नहीं हमसे खुद की खुदाई पर।
वादा किया डोली के साथ अर्थी का वारना।
मोहताज होता नहीं यू दीवाना तेरी विदाई पर।
लाखों दिए मोहब्बत के लिए इम्तिहान।
दोस्तों तभी हम नाकाम रहे।
चाहे कितने ही बेवफा थे हम।
बेवफा के नाम से बदनाम रहे।
Chutkule Hindi jokes in 2020 santa banta jokes Hindi
तो क्या हुआ जो मोहब्बत में।
एक दीवाने बे दर्द हो गया।
चले कैसा गलि खुद से
घर उसका तो आबाद हो गया।
जब हमारे नसीब में ही मोहब्बत नहीं बंदूक तो इसमें भूल आप क्या कर सकते हो।
जब मिलना है आपकी जिंदगी में खुशियां तो साथ दीवाने के कैसे मर सकते है।
shayari in hindi love shayaris in hindi 2021 shayari in hindi on love
मेरी मौत के शबाब कब बने ।
इस दिल के रब आप बने।
पहले मसले थे वफा की।
जाने यूं बेवफा कब आप बने।
मैं तेरी बेवफाई पर गिला क्या करू।
जख्म तेरे दिए हुए सिला क्या करूं
तूने ही कहलवाया मेरे शहर आना
फिर तू ही बता तुझे मिला क्या करूं।
देखें तेरी वफा देखें तेरे प्यार ।
एक ही पल में तोड़ दिया एतबार।
दुनिया की हर बात हर आंखों पे।
मेरी कोई बात ना की स्वीकार।
प्यार मेरा भुलाकर गैर अपनाये उसने।
कुछ इस तरह मुझ पर सितम ढाये उसने।
कहीं जुबान से मैंने उसको बेवफा ना कह दूं।
बहाने अजीबो गरीब बनाया उसने।
जिस प्यार को माना था जिंदगी
आज वही मौत का हथियार बन गया
जिस फूल को लगाया उसने आंसुओं में
वह फूलों से मिल मेरे जनाजे का हर बन गया।
अगर एक बार दीवाने को अपनी एक झलक दिखा देते
कसम खुदा की तेरी राहों में जमीन की जगह पलक बिछा देते।
कुछ अपनों ने मारा कुछ बेगानों ने मारा।
हमें तो लोगों के एहसानों ने मारा।
गरीब पर तो खुदा भी रहम बख्शता है ।
हम गरीबों को समाज की धनवानों ने मारा।
shayari in hindi love
तेरी खुशी के लिए गम अपनाया हमने।
आंखों में अपने नीर बहाया हमने।
तेरे हर तकलीफ से नावाकिफ हो गए।
जख्मी दिल तुम्हें कई बार दिखाया हमने।
मेरी वफाएं सभी लोग जानते हैं।
उसकी जफाई सभी लोग जानते हैं।
वो ही न समझ पाए मेरी शायरी।
दिल की सदाएं सभी लोग जानते हैं।
shayari in hindi love shayaris in hindi 2021 shayari in hindi on love
तेरी जफा को सलाम तेरी वफ़ा को सलाम।
जिस अदा ने तोड़ा दिल वह अदा को सलाम।
हम तुम्हारी खता की सजा भी भुगत लेंगे दोस्त।
तुमने जो की ख़ताये है उस हर खता को सलाम।
यूं तो मिले हर बार धोखे ही मुझको
चले एक बार कर लिया है एतबार और सही
उम्र बीत गई मेरी पर तुम ना आए कभी
दिल कहे फिर भी थोड़ा इंतजार और सही।
शिकवे हैं ढेरों कागज पर उतारने के लिए।
वक्त कम है पास मेरे कुछ विचारने के लिए।
गर तेरे इंतजार में मुझे मौत भी आ गई।
आंखें रहेंगे खुली तुम्हें निहारने के लिए।
तुमसे किया हर वादा निभाउंगा मैं।
तेरे लिए दुनिया छोड़ जाऊंगा मैं।
आने का वादा कर लौट के ना आए।
तेरे ही इंतजार में मर जाऊंगा मैं।
अब भी रात दिन तेरा ही नाम जपती है जुबा।
मेरी दिल पर अभी है तेरा दिया जख्म के निशान।
याद रखना तेरा इंतजार करेगा तब तक दीवाना।
जिस्म तब तक न निकलेगा धुआं।
दिल तेरा तलब गार अब भी है।
मेरे लिए इसमें प्यार अब भी है ।
भले तुम न आए जाकर दोबारा ।
दीवाने को तेरा इंतजार आज भी है
तेरी राहों में आंखें बिछाए बैठे हैं।
तेरे आने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
जो चाहते हैं सांस सीने में दिल के साथ।
अब तो भी हम तुम पर लुटाए बैठे हैं।
वादे किए हुए मोहब्बत में निभाओगे कैसे।
मेरे लिए हर दुनिया से टकराआगे कैसे।
पहले बैठा दिया बना दिया एक कैदी।
पहरों को तोड़कर तुम आ आगे कैसे।
shayari in hindi love shayaris in hindi 2021 shayari in hindi on love
इस दिल का क्या करें जो उन्हें ही पुकारता है।
हर पल उनके ही तस्वीर को निहारता है।
शायद कभी तो वह मुझसे मिलने को आएंगे।
इसी उम्मीद पर हर पल हर दिन गुजरता है।
शेयरों में गम उतारा करता हूं
आंसुओं से अल्फाज संवारा करता हूं।
मैं यह जानता हूं कि तुम नहीं आओगे।
फिर भी तुम्हें पुकारा करता हूं।
वर्षों बीत गए तेरे इंतजार में बैठे बैठे।
क्या तेरा ना आने का वही बहाना अब भी है।
हर तरफ है मुर्दों से शमशान भरा हुआ।
इन मुर्दों में जिंदा तेरा दीवाना अब भी हैं।
बेवफा कर गई मेरा कुछ हाल ऐसा।
मेरे रूह भी तड़पते हैं उसके प्यार में।
जिस्म भले ही हो चुकी लास में
आंखें को नहीं है आप भी उसके इंतजार में।
तड़पती हैं आज भी रो आंधी रात को।
निकल पड़ते हैं आंख से आंसू आधी रात को।
इंतजार में तेरे बरसों बीत गए सनम मेरे
दिल को है आस आएगी तू आधी रात को।
Jokes in hindi hindijokes in 2021
बेताब हो उठा है दिल आकर तेरे शहर में।
आया हूं अपनों को मैं ठुकरा कर तेरे शहर में।
इल्तजाये जाएं करता फिरता हूं मैं मुसाफिरों से।
कोई न लगाए दिल कभी जाकर तेरे शहर में।
शायद मेरे नसीब में ना प्यार तुम्हारा था
शायद मेरे नसीब में ना दीदार तुम्हारा था।
तभी तो दूर चली गई आज तुम हमसे
शायद हमें मिलना ना तुम्हें गवारा था।
मौत ने भी अपनाया मुझको यारों जिंदगी के ठुकराने के बाद।
एक ही खुशी थी जीवन में मेरे वह भी मिट गई उसके जाने के बाद।
तेरे शहर में आकर हम यह जान गए
यहां किसी से दिल लगाना ठीक नहीं।
कहते हैं बर्ताब यही सब गैरों की तरह
बेवफाओं की तस्वीर दिल में बसाना ठीक नहीं।
उजड़े दिल की उम्मीदों से मैं महकाना छोड़ दिया।
फरेबी हसीनों से दिल हमने लगाना छोड़ दिया ।
डर है कहीं हम बेरुखी को जफा न कह दे ।
मजबूरी का सामने हमारे उसने बहाना छोड़ दिया।
यूं तो हजारों तरफ के सबको गम होते हैं ।
मगर प्यार वाले गम बहुत कम होते हैं।
क्यों लगते हो दिल जब जानते हो हकीकत ।
की जमाने में सबके सब बेवफा सनम होते हैं ।
यह दिल ए नादान दर्द की जुस्तजू न कर।
अपनी तमन्ना उनके रूबरू न कर।
बड़े पत्थर दिल होते हैं यह हुस्न वाले।
भूलकर भी तू उनकी आरजू न कर।
shayari in hindi love shayaris in hindi 2021 shayari in hindi on love
ज़िद ना करो उसका यूं सरे बाजार में।
कि हम पागल हो गए आज उनके प्यार में।
वादा किया था उनको रुसवा ना होने देंगे ।
खुद को रुसवाई से बचाना नहीं इख्तियार में।
माना सितम तेरी मुझको बर्बाद करते है।
होकर बर्बाद हम तेरे खुशी की फरियाद करते हैं।
कभी कोई न लेगा नाम तेरा मेरे बर्बादी में।
हम अपनी कहानी से तुम्हें आजाद करते हैं ।
हम मरे या जिए हमारी बला से अब तुमको मेरा फिक्र ही क्या।
ऐ हमें छोड़कर जाने वाली करें अब तेरा जिक्र ही क्यों।
गर चले गए हो मेरी जिंदगी से तो याद बनकर तड़पाते क्यों हो।
कह दो अपनी यादों से छोड़ दे दामन यूं हर पल मुझको रुलाते क्यों हो।
दफा करो इन हुस्न की परियों को जो खुद पर इतना नाज़ करती हैं
इंतेहा करती हैं अक्सर बेवफाई पर जबकि वफा से आगाज करती हैं।
या खुद जानू या खुद जाने
कुछ ना जाने यह खुदाई
कितना तड़पते हैं वफा करने वाले
यह खूब जानती हैं बेवफाई।
shayari in hindi about love
दिल लगाने से पहले मैं शायर ना था।
तेरे ठुकराने से पहले मैं शायर न था।
तेरे हिज़र ने सिखा दी हमें शायरी ।
कलम उठाने से पहले मैं शायर ना था।
एक एक अल्फाज एक एक अश्क से सजाया है।
सही में हमने अपना खून ए दिल मिलाया है।
इन शायरों में ही छिपी है मेरी उम्र दस्तान
पढ़ेंगे तो जान जाओगे कौन अपना पराया है ।
वो हमें भूल जाते हैं जिन्हें हम याद करते हैं।
दिल उन्हें चाहता है वो ही बर्बाद करते हैं
उनका हर सितम यादें बनकर रहता है
सीने में उनकी हर सितम से शेयरों में
उनके हर सितम के शायरों में दाद करते है।
धड़कता है दिल रुक रुक के।
दिखते हैं निगाह छुप छुप के।
मेरी शायरी को लतीफा ना समझो।
निकले हैं अल्फाज दिल फूक फुक के।
Latest love shayari
गर तेरे इंतजार में मर भी गया दीवाना
तब भी मेरे रूह राहों में भटकती रहेंगी।
बेचैनी बेसब्री की दास्तां फिर फिर भी बनके
शायरी अक्सर किताबों में छपती रहेंगी ।
उसकी खुशी के लिए दिल चाहे मौत अपना लूं।
मगर मरने से पहले उन्हें इतना तो समझ लूं।
मर कर भी जिंदा रहूंगा मैं अपने लिखे शायरों में।
बाद में कहेंगे स्वर्गवासी आप तो दीवाना कहा लूं।
लूटा है हम खुद हमारे ही मेहरबानो ने।
पूजा समझा प्यार हम नादान दीवानों ने।
एक तुम ही थे जो ना पढ़ सके शायरी मेरी
यूं तो पढ़ें है शेयर जाने कितने जुबान ने।
उल्फत हुई हमें गमों से इतनी
हर खुशी से दामन बचाने लगे।
ठोकरें खा खाकर उनकी यारों हम शेयर पे शेयर बनाने लगे ।
अश्क बहाए हमने तेरे चाहत में।
गम अपनाए हमने तेरे चाहत में।
ना उतरता था जेहन में अल्फाज एक भी।
शायर बनाया हमने तेरे चाहत में ।
shayari in hindi love shayaris in hindi 2021 shayari in hindi on love
दस्तूर ए वफ़ा निभाना छोड़ दूं।
बताओ कैसे में मयखाना छोड़ दूं।
शायरी बन चुकी है अब सांसो में मेरी।
फिर कैसे कलम चलाना छोड़ दूं।
तेरे हुस्न का मैं दीवाना हूं सनम।
तू समा है मैं परवाना हूं सनम।
कोई पढ़ के रो दे तो हूं एक हकीकत ।
वरना शायरी में लिपटा फसाना हूं सनम।
न तुझको कोई मेरा हाल सुनाएगा।
न तुझको कोई मेरा हाल बताएगा।
मेरे लिखे शायर दिल से पढ़ लेना।
तुम्हें मेरा हाल पता चल जाएगा।
मत बनाओ मातम कि मर गया सुभाष तुम्हारा
बीच तुम्हारी दोस्ती में शायर दीवाना छोड़ जाऊंगा।
मेरे मरने के बाद भी मेरी शायरी आप तक पहुंचे गी
आप सबके लिए मैं शायरी का खजाना छोड़ जाऊंगा।
बन गए मौत के सौदागर जो मेरे थे फरिश्ते कभी।
दुश्मन से भी खूंखार दोस्त के थे रिश्ते कभी।
दिल तोड़ा दीवाने का बेवफा ने करके झूठे वायदे।
देखो आज बन गए शायर कलम कागज पे थे घिसते कभी।
shayari in hindi for love
मांगने से नहीं मिलती हैं खुशी।
छुड़ाने से नहीं छोड़ी जाती जिंदगी।
शायर जो बनना है तो एहसास जगाओ
महज कलम पकड़ने से न हो शायरी।
उसका पता नहीं है पास मेरे ।
बिना उसके हैं शेयर उदास मेरे।
गर एक शू भी मिल जाती उसकी।
तो उसे पा चुके होते एहसास मेरे।
मरने के बाद किसी को कौन याद कर रखता है
कांटो का गुलशन सदा कौन आबाद रखता है।
मेरे शेयर भले हो तारीफ के काबिल मगर।
तेरा किया हर सितम भी हक़ ऐ दाद रखता है।
माना फूलों को छुआ तो वह नश्तर बन गए ।
और महिलाओं को छुआ तो वह खंडार बन गए
जिसके बावजूद दीवाना की शायरी जिस दिल ने पढ़ें
वह दिल मयकदो से बदल कर मंदिर बन गए ।
यूं तो मर्द गए हैं अरमान एक एहसास बाकी है।
डूब गए गम के सागर में फिर भी प्यास बाकी है।
हर हकीकत में हर मर भी गए तो कुछ अजीज कहेंगे।
अपने स्वरों में आज भी जिंदा दीवाना सुभाष बाकी है ।
कौन करेगा अब दर्द मेरे दिल की।
आएंगे जिसकी अब याद मेरे दिल की।
मैंने शायरी में लिख दिया है अरमान यह सोचकर।
शायद कोई पढ़ कर दे इमदाद मेरे दिल की।
मैं हर सजा को अपना लूंगा ।
मौत से भी अब निभा लूंगा।
जिंदगी जीना है कैसे तेरी तू जाने।
तुझको उम्र दराज कि मैं दुआ दूंगा।
जिस दिन देखा था सपना आबाद होने का।
ना आया ख्याल भी दिल को बर्बाद होने का।
शायद हम तो किसी भी काबिल ही नहीं
कैसे करें दवा तुझको याद होने का।
जब कोई अपना हमसे दूर हुआ।
दिल हमारा तब चकनाचूर हुआ।
वह रोक नहीं सकता रो सकता हूं।
दीवाना आज इतना मजबूर हुआ।
shayari in hindi love shayaris in hindi 2021 shayari in hindi on love
लिखा जाता है तुम्हारी हर तकरीर में।
भुला दो मुझको मैं नहीं तेरी तकदीर में।
कैस भुला तुमको अब तू ही बता।
तू तो बंद है मेरे सांसो की जंजीर में।
भूल की थी मैंने जो दिल लगाया सनम हरजाई के साथ।
दिल तोड़ने के बाद रोता रहा मिलकर अपनी परछाई के साथ
यह मत सोचना तेरी डोली के बाद हमारा क्या होगा यहां।
जनाजा मेरा भी निकलेगा तेरे माफिक शहनाई के साथ।
मेरे अजीज मुझसे सवाल अजब पूछते हैं
देखके उदासी बेचैनी का सबब पूछते है।
तुम तो बेवफा न थे फिर क्यों मिली बेवफाई
किसने ढाया मुझ पर यह गजब पूछते हैं।
मेरे दिल पर बिजलियां गिराया ना करो।
अपने हुस्न से नकाब उठाया ना करो।
वरना हम मंजिल ही भूल जाएंगे सनम।
जाल जुल्फों के साहिल पर बिछाया न करो।
मिल जाती वो मुझको इन जन्म में दोस्तों
गर बीच में हमारे कौम की लकीर न होती।
न जाने कैसे जीता दीवाना उसकी हिजर में
गर पास मेरे उनकी लिखी तहरीर न होती।
किसी की यादों में क्यों वक्त अपना बर्बाद करें।
जो हमें भूल आए बैठे हो हम क्यों उन्हें याद करें।
यूं दर दर भटकने से तड़पने से क्या मिलेगा।
इससे बेहतर है क्यों ना हम भी अपना जहां आबाद करें।
आंखों में बसा ए रखते हैं मयखाना प्यार का।
फिर भी मैं हूं दोस्त दीवाना प्यार का
दो मतवाले जब भी प्यार करते हैं कभी
दुश्मन हो जाते हैं क्यों जमाना प्यार का ।
मायूस दिल पर ठेस लगाया न करो।
ऐ दोस्त इतना भी सताया न करो।
पहले ही से हिजर की आग में जलते हैं।
गम की याद में हमें जलाया न करो।
shayari in hindi
कौन किसी का होता है इस जमाने में।
लोग खुश हैं हम दीवानों को मिटाने में।
जिन चिरागो ने किया घर रोशन मेरा।
आँधियो ने दीया साथ वो चिराग बुझाने में ।
तेरी याद में देख अब भी जिंदा हूं मैं।
तुझ पर नहीं अपनी वफा पे शर्मिंदा हूं मैं।
पंख काटकर कैद कर दिया गम के पिंजरे में
मोहब्बत की दुनिया का एक परिंदा हूं मैं।
कुछ तो मेरे दिल के जख्म इतने गहरे थे।
उन पर भी लगे मेरे अश्कों के पहरे थे।
तेरे ठुकराने के बाद तो मरना ही था मुझको।
क्योंकि हम दुनिया में तेरे लिए ही ठहरे थे।
हर ख्वाब तूने मेरा चूर कर दिया।
दीवानों को मरने पर मजबूर कर दिया।
जिसमें खुद को देखकर जीता रहा अब तक।
मुझसे मेरे वो आईना ही दूर कर दिया ।
दिल अश्क बहता है जब तेरी याद सताती है।
जब अरमान पूरे ना हो तो फरियाद सताती है।
अब तन्हा हूं कोई नहीं जो मेरे सुन शायर मेरे।
जब शे यर लिखता हूं मैं तेरी याद सताती है।
मेरा आशियाना था वहां जहां तूफानों का ठिकाना था ।
एक नादान दिल था और एक बेदर्द जमाना था।
ना जाने क्यों उसी पल मिल गया एक दर्द
नया जब किसी रोज मेरे लबों का मुस्कुराना था ।
जुनून ए इश्क में साथ हमारे वारदात कुछ अजीब हुई।
जिंदगी को तो जी ना सके मौत भी ना हमें नसीब हुई।
एक तेरे प्यार की तमन्ना थी ख्वाहिश यह भी पूरी ना हो सकी।
जमाने को ठुकराया तेरे खातिर तू फिर भी मेरी ना हो सकी
Pingback: best laptops under 35000
shayari-in hindi love shayaris Best information no1 post thanks
SHAYARI DOSTI IN ENGLISH
best-friend
shayari in bewafa Woh Bewafai Karte Rahe
shayari about love in hindi
aankhon par shayari
hindi shayari is also a same website which offers you the best shayari content which you have ever read.
nice shayari