Dard shayari dard status- नमस्कार दोस्तों आप हमारे इस कलेक्शन में Dard shayari ya dard status पढ़ने वाले हैं और हमारेेेेेेे कलेक्शंस देख सकते है।
अजीब दौर है हर शख्स बस यही सोचता है
तमाम शहर जले लेकिन मेरा घर ना जले।
वह बातें कि जिन्हें हम दिन भर नजरअंदाज करते हैं वह रात में इकट्ठा होकर हमें बहुत सताती है।
याद रखना कि भीड़ में सब लोग अच्छे नहीं होते
और अच्छे लोगों की कभी भीड़ नहीं होती।
यह भी याद रखना कि एक औरत को इज्जत देना
खूबसूरत कहने से भी ज्यादा अच्छा होता है।
जब कोई इंसान तुम्हें बहुत चाहने लगता है
तो ये तो इशारे हो जरूर देता है
पहला इशारा यह कि वह तुम्हारे और अपने रिलेशन को लेकर बहुत गंभीर हो जाता है
फिर उसे किसी भी हाल में तुमसे दूर जाना अच्छा नहीं लगता।
और दूसरा इशारा यह कि वह अपने दिल की हर बात तुमसे शेयर करता है और यह चाहता है कि तुम भी उसे दिल की हर बात उससे शेयर करो।
kisi ki yaadon mein jalakar yah ehasaas hua ki har aag paani se nahin bujhai ja sakati.
मेरी तलाश का जुर्म था या मेरी वफ़ा का कसूर
जो मेरे दिल के करीब आया वही बेवफा निकला।
Dard shayari
कमाल की मोहब्बत थी उस शख्स को हमसे
अचानक ही शुरू हुई और बिना बताए खत्म।
rooh tak neelaam ho jaati hai ishk ke baajaar mein itana aasaan nahin hota kisi ko apana bana lena.
कुछ रिश्ते किराए के मकान जैसे होते
उन्हें कितना ही सजा लो कभी अपने नहीं होते।
अगर तुम्हारा प्यार भी तुमसे यह दो बातें बोल दे
तो समझ लेना कि उसकी जिंदगी में कोई और आ गया है।
पहली यह कि तुम्हारी हर बात में वह कमी निकालने लगे
और दूसरी बात यह कि वह कोशिश करने लगे
अक्सर अपने आप को तुम से दूर रखने की।
हमने इश्क का धंधा ही बंद कर दिया साहब
मुनाफे में जेब जले और घाटे में दिल।
खुदगर्ज बना देती है तलब की शिद्दत भी
प्यासे इंसान को कोई दूसरा प्यासा नहीं लगता।
बहुत रुलाती हैं अकेले में उस शख्स की यादें
हम जिसे अनजाने में खो देते हैं।
जो तुम्हें तकलीफ में देखकर खुद रो पड़े
वह इंसान तुम्हें कभी भी तकलीफ नहीं दे सकता ।
अगर यह एक संकेत मिले तो समझ लो कि सामने वाले इंसान को तुमसे प्यार हो गया है
संगीत यह कि वह अपनी हर बात में बार-बार तुम्हारा ही जिक्र करेगा।
agar jhukne se rishta gahra ho to jhuk jaana magar har dapha tumhe hi jhukna pade to ruk jana.
व्हाट्सएप चाहे कितनी भी जानकारी लीक कर दें
मगर रिश्तेदारों की बराबरी कभी नहीं कर सकता।
इश्क कर लेता है इजाजत आशिकों से
वह तो बस होता है और हो ही जाता है।
देने लगता है कोई जहन के दर पर दस्तक
मैं तो नींद में भी तन्हा नहीं हो पाता।
छुपाने लगा हूं आजकल कुछ राज अपने आप से
सुना है कि लोग मुझे मुझसे ज्यादा जानते हैं।
कुछ सवाल और जवाब बड़ा शोर कर रहे हैं
कोई जाकर इन से कह दो अब रात हो गई है।
बस यह दो काम करो फिर देखना कि तुम्हारा प्यार
कभी तुमसे दूर नहीं जाएगा
पहला काम यह कि उसे हमेशा स्पेशल फील कराओ
और इसके लिए उसे ज्यादा से ज्यादा वक्त दो
और दूसरा काम यह कि उसकी इज्जत किया करो।
और उससे जब भी मिला करो
तो अपने चेहरे पर हमेशा स्माइल रखा करो।
क्योंकि हंसमुख लोगों का साथ लोग ज्यादा पसंद करते हैं।
इस दुनिया में लोग मजाक का सहारा लेकर
अक्सर अपने दिल की बात कह जाते हैं।
याद रखना कि मोहब्बत जितनी गहरी होगी
उन लोगों से नाराजगी भी उतनी गहरी ही होगी।
कुछ लोग हमारी कमियों को ऐसे बयान करते हैं
वह अपने आप में फरिश्ते हो जैसे।
अब तो खुशियां मिल जाए तब भी डर लगता है
कि पता नहीं उन खुशियों की कौनसी कीमत चुकानी पड़ेगी।
एक इंसान तो मजबूरी बता कर चला जाता है
मगर दूसरे इंसान की तो जिंदगी दांव पर होती है।
तुम्हारे प्यार की इज्जत वही इंसान करेगा जो यह जानता होगा
कि प्यार के बिछड़ जाने पर दिल पर क्या गुजरती है।
जो बुरे वक्त में तुम्हें तुम्हारे कमियां गिनाने लगे
उससे ज्यादा मतलबी इंसान कोई नहीं हो सकता।
यह दुनिया का रिवाज है साहब कि इस दुनिया में
ज्यादा अच्छा होना भी अच्छा नहीं होता।
पहली मोहब्बत बचपन की चोट की तरह होती है
जिसके निशान हमेशा के लिए दिल पर रह जाते हैं।
काफी पुराने जमाने का दिल है मेरा
इसे जिस्मों वाली मोहब्बत करनी नहीं आती।
सिर्फ एक गलती की देर होती है
और लोग यह भूल जाते हैं कि तुम पहले कितने अच्छे थे।
मैं अक्सर हंसा देता हूं उदास चेहरों को
मुझसे मुझ जैसे लोग देखी नहीं जाते
चेहरे की हकीकत यह दुनिया कहां जानती है
कल रात में परेशान था यह बात सिर्फ मैं जानती है।
जिस शख्स ने धोखा दिया हो अगर उसी के बिना दिल ना लगे तो यह इस बात का संकेत है
की जिंदगी में कभी किसी से इतना दिल मत लगाना
कि उसके जाने के बाद जीना मुश्किल हो जाए।
आजकल की मोहब्बत कटी पतंग सी है साहब
गिरती उसी की छत पर है जिसकी छत बड़ी होती है।