Ajeeb swal jwab ajab gajab sawal mind blowing swal jwab
Ajeeb swal jwab ajab gajab sawal mind blowing swal jwab
सवाल १. एक खाली बॉक्स में आप कितने एप्पल रख सकते है?
जवाब : केवल एक एप्पल (क्योंकि एक भी एप्पल रखने के बाद बॉक्स खाली नहीं रहेगा )
सवाल २. एक से लेकर तक सौ की गिनती की स्पेलिंग में अर्थात वन टू थ्री से लेकर हंड्रेड तक की स्पीलिंग में अल्फाबेट A कितनी बार आता है.
जवाब : एक बार भी नहीं।
सवाल ३. एक पीपल के पेड़ के नीचे पांच लोग बैठे हुए है। एक गूंगा , एक बहरा , एक अँधा, एक लंगड़ा और
एक बिना हाथ वाला तो बताइये की उस पेड़ से आम गिरेगा तो सबसे पहले कौन उठाएगा?
जवाब : कोई भी नहीं (क्योंकि पीपल के पेड़ पर आम नहीं होते है . )
सवाल ४. A, B का पिता लेकिन B A का बेटा नहीं है बताइये ये कैसे पॉसिबल है
जवाब : क्योंकि B, A की बेटी है.
Ajeeb swal jwab ajab gajab sawal mind blowing swal jwab
सवाल ५. मान लीजिये आपको रामपुर जाना है और आप दोराहे पर खड़े है।
जहां से एक रास्ता रामपुर जाता है और दूसरा श्यामपुर जाता है.
रामपुर के लोग कभी झूट नहीं बोलते और श्यामपुर के लोग कभी सच नहीं बोलते है।
तभी वहां रामपुर या श्यामपुर में से कोई एक व्यक्ति आता है।
अब आप उससे ऐसा कौन सा सवाल पूछेंगे की आपको रामपुर जाने का सही रास्ता मालूम हो सके?
जवाब: आप उससे पूछोगे तुम्हारा घर अड्रेस क्या है । (क्योंकि रामपुर का व्यक्ति होगा तो अपना अड्रेस रामपुर ही बताएगा क्योंकि रामपुर के लोग कभी झूट नहीं बोलते , अगर व्यक्ति श्यामपुर का होगा । तो भी अपना संकेत रामपुर की ही तरफ करेगा क्योंकि श्यामपुर के लोग कभी सच नहीं बोलते है।
Ajeeb swal jwab mind blowing swal jwab
सवाल ६: आठ लीटर की कैन डीज़ल से भरी हुयी है। और पांच लीटर और तीन लीटर की दो कैन खाली है। बताइये केवल इन्ही तीन कैनो की मदद से चार – चार लीटर कैसे बाटेंगे ?
जवाब : आठ लीटर की कैन को जब दो बार तीन लीटर की कैन में पलटकर तीन लीटर की कैन को दो बार पांच लीटर की कैन में पलटेंगे तो आठ लीटर की कैन में दो लीटर और तीन लीटर की कैन में एक लीटर डीज़ल बचेगा। अब पांच लीटर की कैन को आठ लीटर की कैन में पलटकर खाली कर दो तो आठ लीटर की कैन में सात लीटर हो जायेगा। अब तीन लीटर में बचा एक लीटर पांच लीटर की कैन में पलट दीजिये। अब आठ लीटर की कैन में बचा सात लीटर डीज़ल तीन लीटर की कैन में पलटने पर आठ लीटर की कैन में चार लीटर बचेगा. और तीन लीटर भरी कैन को पांच लीटर में बचे एक लीटर डीज़ल में भरनेपर पांच लीटर की कैन में चार लीटर डीज़ल बचेगा. इसतरह आठ लीटर और पांच लीटर में चार – चार लीटर डीज़ल बाँट सकते है.
सवाल ७ .
आठ को जोड़ो आठ बार।
उत्तर आए एक हज़ार।
जवाब:
Ajeeb swal jwab ajab gajab sawal mind blowing swal jwab
सवाल नंबर ८ :एक व्यापारी शेर पान और बकरी लेकर जाता है और रास्ते में एक नदी पड़ती है जिसमें एक नाम है और उस नाव की क्षमता
व्यापारी और एक सामान चाहे शेर को पार करा लो या केवल पान को या केवल बकरी को एक बार में एक व्यापारी और एक समान आ सकता है
वरना नाव डूब जाएगी. अब वह व्यापारी इन तीन चीजों को बारी बारी से कैसे पार करें जो कि यह सामान एक दूसरे के दुश्मन है
जवाब: सबसे पहले व्यापारी नाव से बकरी को नदी पार छोड़ के आएगा वापस खाली नाव लेकर आएगा इसके बाद में फिर शेर को नाव पर बिठा के पार कर आएगा और उधर से बकरी को नाव पर बैठाकर वापस ले आएगा और इस पार छोड़ देगा फिर पान को लेकर जाएगा और शेर के पास पान की कट्टर को छोड़ देगा उसके बाद में खाली नाव वापस लेकर आएगा फिर इधर से बकरी को नाव पर बैठाकर के पार कराएगा.
Aur bhi mind blowing swal aur jwab pade
सवाल ९ :एक नदी के उस पार अमरुद का पेड़ है जिसपर अमरुद लगे हुए पेड़ पर एक बंदर रखवाली कर रहा है। नदी के इस पार एक व्यक्ति है
और वह नदी पार किये बगैर उस पेड़ का अमरुद खाना चाहता है कैसे खायेगा?
जवाब : वह व्यक्ति एक पत्थर उठाकर पेड़ पर बंदर पर मारेगा और बंदर उस पत्थर को पकड़ नहीं पायेगा और बंदर अमरुद तोड़कर नदी पार उस व्यक्ति को मारेगा जिससे अमरुद उसके पास आ जाएगा। और वह अमरुद खा सकेगा।
Pade Hindijokes in 2020 jokes in hindi